Best Sharab Jokes in Hindi, शराब हिंदी जोक्स (चुटकुले) , Sharab Jokes status images in Hindi, Sharab Whatsapp Status, Sharab Chutkule
Latest Hindi Jokesशराब हिंदी जोक्स (चुटकुले)
दीवाली के राकेट को देख के यह एहसास हुआ कि . . . अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो, बोतल का सहारा तो लेना ही पड़ेगा
पत्नी - अजी सुनते हो! मैं मार्केट जा रही हूँ आपको कुछ चाहिए ? पति - हाँ! मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिए ! जीवन की सार्थकता क्या है, वो चाहिए। मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए, मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए ! पत्नी(गंभीर स्वर में) - बलेंडर प्राइड या सिग्नेचर ?
नई दुल्हन ससुराल पहुंची, जिस दिन उसे खाना बनाना था, सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले. . . बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा - मम्मीजी आप पेग सोडा के साथ लेंगी या पानी के साथ ?
पति शराब का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है - लो पीओ इसे . . . पत्नी शराब का एक घूँट पीती है और कहती है - छी छी.. कितनी कड़वी है . . पति- और तू सोचती है कि मैअय्याशी करता हूँ.. जहर के घूँट . . . पीता हूँ . . जहर के. . .
पति - डार्लिंग, चक्कर आ रहे हैं.. 2-3 पेग ले लूं ? पत्नी - उससे चक्कर ठीक हो जायेंगे ? पति - नहीं.. पर 3 पेग के बाद, चक्कर क्यों आ रहे हैं ? ये पता नहीं चलेगा!