एक आदमी ने ग्रुप में पोस्ट डाली... मेरी शादी हो गयी... तुरंत . . . ग्रुप में कमेंट आयी . . . अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को ग्रुप में मत डालो.
पत्नी - तुमने पढा ? अखबार में लिखा है कि ताजे आँकडों से पता चला है कि 25 प्रतिशत महिलाये मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं ! पति - यह तो बहुत डरावना समाचार है ! पत्नि - क्यो ? पति - इसका मतलब यह हुआ कि 75 प्रतिशत महिलाएं बिना दवाइयाँ लिए घूम रही हैं !
आज सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया और आंखें बंद करके सोचने लगा - 1. कौन हूँ मैं ? 2. कहाँ से आया हूँ ? 3. क्यों आया हूँ ? 4. कहाँ जाना है ? तभी किचन से पत्नी की आवाज़ आई - 1. एक नम्बर के आलसी हो तुम, 2. पता नहीं कौन सी दुनिया से आये हो, 3. मेरा जिंदगी खराब करने। 4. उठो और नहाने जाओ. मेरे चारों प्रश्नों का बिन मांगे उत्तर मिलने से मुझे संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो गई.
जब भी कोई परेशानी आए , बीवी की ओर देखिए और सोचिए . . . क्या इससे भी बड़ी है ?
बीबी (मायके से) - अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है । पति (सिर पकड़ के) - मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या रक्त दान करने आएगा ?