पत्नी हाथ में बेलन लेकर पति से बोली - आप दो खाओगे या तीन ? पति - तुम साथ में रोटी या परांठा भी बोला करो . कन्फ्यूजन हो जाती है !
पती पत्नी का झगडा होते ही पत्नी - मै मायके जा रही हू पती - मै भी अपने मा के पास जा रहा हुं पत्नी - तो बच्चे कोन संभालेगा पती - सब अपनी अपनी मा के पास जायेंगे
लडकियों की आधी ज़िन्दगी पति की तलाश में . . और बाकी आधी पति की तलाशी लेने में निकल जाती है !
एक पति ने आत्मनिर्भर बनने का प्रयास किया. ख़ुद ही किचन में चार स्लाइस ब्रेड सेकीं और हरी चटनी लगा कर खा लिया. अब एक घंटे से बेचारा कमरे के कोने में चुपचाप गुमसुम बैठा हुआ है और पत्नी बारबार पूछ रही है: किचन में मेंहदी भिगोकर रखी थी वह कहाँ गई ?
पति - डार्लिंग, चक्कर आ रहे हैं.. 2-3 पेग ले लूं ? पत्नी - उससे चक्कर ठीक हो जायेंगे ? पति - नहीं.. पर 3 पेग के बाद, चक्कर क्यों आ रहे हैं ? ये पता नहीं चलेगा!