सासू मां फोन करके दामाद से पूछती है - तूफान के क्या समाचार है ? दामाद - बस बढ़िया है ! कूलर चला के सो रहा है आराम से , बात करवाऊं क्या ?
सास दामाद से - जमाई राजा अगले जन्म में तुम क्या बनना पसंद करोगे ? जमाई - जी छिपकली ! सास - अरे ! ऐसा क्यों ? जमाई - क्योंकि आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से ही डरती है !
दामाद 14 दिन से ससुराल में था ! सास - दामाद जी कब वापस जा रहे हो ? दामाद - क्यों ? सास - बहुत दिन हो गये ! दामाद - आपकी बेटी तो दस दस महीने मेरे यहां रह रही है, मैंने तो कभी जाने को नहीं बोला… सास - दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गयी है न… दामाद - और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूँ ?
वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि अगर औरतों की चलती हुई जुबान से बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आए, तो.. संपूर्ण ब्रहमांड को चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकती है !! और जब भी , कभी वोलटेज कम हों .. तभी मायके वालों की थोड़ी सी बुराई कर दी जाये ।
पत्नी - अजी सुनते हो! मैं मार्केट जा रही हूँ आपको कुछ चाहिए ? पति - हाँ! मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिए ! जीवन की सार्थकता क्या है, वो चाहिए। मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए, मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए ! पत्नी(गंभीर स्वर में) - बलेंडर प्राइड या सिग्नेचर ?