अब तक का सबसे पोजेटिव जोक पत्नी - मैं आपसे बात नहीं करूंगी। पति - ठीक है! पत्नी - क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते? पति - नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं !!
पति - मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिये वो बर्तन फेंकके मारती है ! जज - अभी से मार रही है या पहले से ? पति - पहले से ! जज - तो इतने साल बाद तलाक क्यों ! पति - क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है !
पत्नी - डार्लिंग , सुनते हो . . . मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है । पति - उस्मान भाई होगा . . . !!! पत्नी - आपने कैसे पहचाना ? पति - वो साला कबाड़ का व्यापारी है !
बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये ! फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये। पति - ये क्या ? मन्नत नही मत्र्ँगी ? पत्नी - माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूरकर दे ! फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ !
बीवी फोन में बिजी हो गई, पति भी इसमें कहीं खो गया, लड़ना - झगड़ना बंद कर दिया, व्हाट्स एप्प ने कमाल कर दिया !!